टांडा में 27 सैंपल नेगेटिव

By: Apr 9th, 2020 12:03 am

कांगड़ा के धीरा में होम क्वारंटाइन के उल्लंघन पर एफआईआर

धर्मशाला  –टांडा मेडिकल कालेज से कोरोना टेस्ट को लेकर राहत भरी खबर आई है। टांडा में बुधवार को 27 कोरोना संदिग्धों के सैंपल की जांच की गई, जिनमें से सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि सभी सैंपल चंबा जिला से पॉजिटिव आए चार जमातियों के नजदीकियों के हैं, जो चंबा के साहो क्षेत्र से लिए गए थे। टांडा मेडिकल कालेज में भर्ती कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या अब पांच हो गई है और यह सभी जमाती हैं। यह सभी पॉजिटिव जमाती हैं, जो ऊना से टांडा लाए गए हैं। उधर, हम कांगड़ा जिला की बात करें तो हिमाचल में सबसे पहले सिंगापुर से लौटा लंज का युवक और दुबई से लौटी शाहपुर की महिला कोरोना पॉजिटिव आई थी, जो टांडा में इलाज के बाद ठीक हो गए हैं, वहीं मकलोडगंज के एक तिब्बती बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। उपायुक्त ने बताया कि कांगड़ा जिला के धीरा उपमंडल में एक व्यक्ति तथा उसके परिवार के खिलाफ  होम क्वारंटाइन की उल्लंघना करने पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी चाहिए। जिन लोगों को होम क्वारंटाइन के निर्देश दिए गए हैं, वे कृपया आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करें। अगर किसी भी नागरिक के पास विदेशों व अन्य राज्यों से आए लोगों के बारे में जानकारी हो, तो वे टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App