टांडा से आई गुड न्यूज

By: Apr 2nd, 2020 12:22 am

नेरचौक से टांडा भेजी कोरोना संदिग्ध की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव,जिला में फैली चिंता हुई दूर

मंडी-श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कालेज एंव अस्पताल नेरचैक से एक रोगी के कोरोना टेस्ट को लेकर दूसरी बार टांडा मेडिकल कालेज में भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट दूसरी बार भी नेगेटिव आई है। इस रिपोर्ट के नेगेटिव आने से मंगलवार से मंडी में कोरोना वायरस को लेकर लोगों की बीच में फैली चितांए भी दूर हो गई हैं। वहीं नेरचौक मेडिकल कालेज में हालांकि एक और व्यक्ति को भर्ती करवाया गया है। पंडोह से संबंधित इस मरीज को सांस लेने में तकलीफ व अन्य दिक्कतें होने के बाद आइसोलेशन में रखा गया है। इसके सैंपल भी मेडिकल कालेज लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। गौरतलब है कि बीते शनिवार को कोरोना को लेकर एक रोगी कूल्लू से रैफर होकर नेरचैक मेडिकल कालेज मे पहुंचा था। यह रोगी बिहार का रहने वाला है। रविवार को इस रोगी के कोरोना टेस्ट को लेकर भेजे गए सैंपल की टांडा मेडिकल कालेज से नेगेटिव आई थी, लेकिन मंगलवार को नेरचैक मेडिकल कालेज में इस रोगी की तबीयत फिर बिगड़ गई और एक बार फिर नेरचौक मेडिकल कालेज से इस रोगी का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए टांडा भेजा गया। ‘दिव्य हिमाचल’ ने अपने दर्शकों को इसकी जानकारी ‘दिव्य हिमाचल’ लाइव टीवी के माध्यम से मंगलवार शाम को दी थी। जिसकी रिपोर्ट टांडा मेडिकल कालेज से बुधवार को फिर नेगेटिव आई है। जिसके चलते मंडी से कुल्लू तक लोगों ने राहत की सांस ली है। मेडिकल कालेज के एमएस डा. देवेंद्र शर्मा ने रिपोर्ट नेगेटिव आने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर एक रोगी को बुधवार को मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। जिसके सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App