ट्रेवलर हिस्ट्री छुपाने वाले नपेंगे

By: Apr 4th, 2020 12:05 am

हमीरपुर – उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि हाल ही में प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आने के उपरांत हमीरपुर जिला प्रशासन ने निगरानी और बढ़ा दी है।   उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के पास पुलिस, पंचायतों तथा अन्य स्रोतों से जो भी सूचना प्राप्त हो रही है, उस पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। जिला में पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने से कुछ नए हॉट स्पाट बन गए हैं और उस जोन में समय विशेष में उपस्थित रहने वाले जिला से संबंधित लोगों के संदर्भ में सूचना प्रशासन तक पुष्टि के लिए आती रहती है। इसी के अनुरूप संबंधित व्यक्ति के बारे में जानकारी एकत्र की जाती है कि वह जिला में कब आया अथवा आया भी है या नहीं और उसकी यात्रा का विवरण इत्यादि भी प्राप्त किया जाता है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले ऐसे लोगों के लिए वर्तमान में हमीरपुर जिला में लगभग 1500 बिस्तर क्षमता के 23 संगरोध/एकांत क्वारंटीन/ आइसोलेशन  सुविधा स्थल बनाए गए हैं। इनमें से अधिकांश लोग ऐसे स्थानों से आए थे, जहां कोरोना के मामले अधिक संख्या में पाए गए हैं। ऐसे लोगों को यहां 14 दिन तक क्वारंटाइन रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला में गत सायं तक 49 लोगों को हमीरपुर, सुजानपुर, कोहला, जाहू व भोटा स्थित एकांत सुविधा स्थलों में क्वारंटीन किया गया है। स्वास्थ्य कर्मी नियमित तौर पर वहां जाकर उनकी निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार कोरोना वायरस के लक्षणों व सावधानियों की जानकारी प्रदान करने और संभावित या संदिग्ध मामलों की जांच के लिए जिला में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान भी शुक्रवार से शुरू हो गया है और इसके लिए 537 टीमें गठित की गई हैं। दो सदस्यीय इन टीमों के 1174 सदस्य एक सप्ताह तक घर-घर जाकर कोरोना के लक्षणों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे और कुछ जानकारी भी प्राप्त करेंगे। इन दलों को सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आग्रह किया कि जिला वासी इन सदस्यों को वांछित जानकारी देकर कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में अपना सहयोग दें। उपायुक्त ने कहा कि जिला में सभी लोगों को प्रतिदिन आवश्यक वस्तुओं की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। आज शुक्त्रवार को बाहर से जिला में लगभग 480 क्विंटल फल.सब्जियां पहुंची जिन्हें सभी उपमंडलों में भेजा गया है। इनमें लगभग 352 क्विंटल सब्जियां तथा 128 क्विंटल फल सम्मिलित हैं। जिला में जरूरतमंदों,  निराश्रितों व प्रवासी मजदूरों को प्रचुर मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। जिला में अभी तक 35,447 लोगों को लगभग 1745 क्विंटल राशन वितरित किया जा चुका है। शहरी निकायों में भी शुक्रवार को 446 किलोग्राम राशन, लगभग 46 क्विंटल फल-सब्जियां, 2789 लीटर दूध व 651 दूध से बने पदार्थों के पैकेट व 213 ब्रेड पैकेट घर-द्वार पर उपलब्ध करवाए गए। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे घरों में ही रहें और बिल्कुल न घबराएं। कोरोना को हराने में सरकार व जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App