डा. राजीव बिंदल बोले, विशेष स्थिति में ही लोग निकलें घरों से

By: Apr 10th, 2020 12:18 am

नाहन-डा. राजीव बिंदल प्रदेशाध्यक्ष भाजपा ने सिरमौर वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिला सिरमौर के रहने वाले सात लोग दो दिन पूर्व कोरोना नामक वायरस से संक्रमित पाए गए और गुरुवार रात को एक ओर व्यक्ति में यह संक्रमण मिला है। सात लोगों में से तीन मोगीनंद के व चार पांवटा साहिब के हैं, जो कि ऊना जमात में गए हुए थे। डा. बिंदल ने बताया कि आज कोरोना पॉजिटिव होने का जो मामला प्रकाश में आया है, वह हरिपुरखोल पंचायत के लौहगढ़ से संबंधित है, यह व्यक्ति नालागढ़ का निवासी हैं व लौहगढ़ क्षेत्र में जमायत के कार्य में संलग्न थे। डाण् राजीव बिन्दल ने कहा कि जिला सिरमौर के सभी लोगों के लिए आज सजग होना ज्यादा आवश्यक है। हम सभी लोग जागरूकता के साथ कफर्यू का पालन करें, जो भी व्यक्ति बाहर से आता है उसकी सूचना दें। जो-जो व्यक्ति संपर्क में आए हैं वे अपने प्रशासन को सूचित करें, सूचना देने में आपकी सुरक्षा है व बाकियों की भी सुरक्षा है। उन्होंने सभी सिरमौरवासियों से अपील की है कि आओ मिलकर समय से रहते हुए अनुशासन का पालन करें क्योंकि यह वायरस छोटा-बड़ा, गरीब-अमीर, अनपढ़-पढ़ा-लिखा कोई सीमा नहीं मानता है। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App