डिलीवरी बॉयज को दस्ताने, सेनेटाइजर और मास्क पहनना अनिवार्य

By: Apr 18th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ – चंडीगढ़ में डिलीवरी बॉयज को दस्ताने, सेनेटाइजर रखना और मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि राशन और सब्जियाँ वितरित करते समय संक्रमण का कोई खतरा न हो। यह जानकारी  निगमायुक्त केके यादव ने यूटी सचिवालय में कोविड वार रूम में प्रशासक वीपी सिंह बदनौर के साथ हुई नियमित बैठक में दी गई। दिल्ली में पिज्जा डिलीवरी वाले में संक्रमण के लक्षण पाए जाने के बाद प्रशासन सतर्क गो गया है। इससे पूर्व ट्विटर पर एक नागरिक के सवाल के जवाब में स्पष्ट कर चुके हैं कि कर्फ्यू के दौरान शहर में पके खाने, पिज्जा आदि की डिलिवरी की अनुमति नहीं दी जाएगी ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App