डीसी ने जांचा दौलतपुर चौक क्वारंटाइन सेंटर

By: Apr 2nd, 2020 12:18 am

दौलतपुर चौक। डीसी ऊना ने राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक बने क्वारंटाइन सेंटर का बुधवार को निरीक्षण किया और सेंटर मे रह रहे  लोगो को प्रदान की जा रही सुविधाओं को जांचा। इस मौके पर तहसीलदार घनारी मनीष चौधरी के इलावा अन्य अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे। डीसी ऊना संदीप कुमार ने सर्वप्रथम दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 31 लोगो को मां चिंतपूर्णी से लाए गए प्रसाद को वितरित किया। तत्त्पश्चात उनसे इंटरेक्शन की। उन्होंने कहा कि इस सेंटर में रह रहे लोग कोई शरणार्थी नहीं है, अपितु उनके जीवन की रक्षा की खातिर उन्हें जहां 14 दिन के लिए रखा गया है। डीसी ऊना ने कहा कि सभी लोग जो दिनचर्या में करते हैं, चाहे पूजा पाठ हो, योगा, व्यायाम अथवा खेलकूद, सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए उन्हें करे और स्वस्थ एवं खुश रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App