ढील में गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं, अलर्ट रहें थाना प्रभारी।

By: Apr 7th, 2020 2:18 pm

बिलासपुर में लगे कफ्र्यू में दी गई छूट के दौरान वाहनों का प्रयोग करने वालों की अब खैर नहीं। ऐसे लोगों से अब पुलिस सख्ती से निपटेगी, जिसके लिए जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। देखा जा रहा है कि पिछले एक-दो दिनों से बिलासपुर में कड़े निर्देशों के बावजूद लोग छूट के दौरान भारी संख्या में वाहन लेकर बाजारों की ओर दौड़ रहे हैं। ऐसे लोगों पर लगाम कसने के लिए मंगलवार को सदर थाना प्रभारी की अगवाई में पुलिस टीम ने बिलासपुर बाजार में कई वाहनों के चालान किए। साथ ही उन्हें समझाया भी गया कि कफ्र्यू के दौरान दी गई छूट में वाहनों का प्रयोग करने के बजाय पैदल चलें। इस बारे में डीएसपी व जिला पुलिस प्रवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि निर्देशों के बावजूद लोग कफ्र्यू के दौरान दी गई छूट में लगातार वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं। इस बारे में पहले ही निर्देश दिए गए थे कि आपातकालीन स्थिति में वाहन का प्रयोग किया जाए, लेकिन लोग नियमों की पालना नहीं कर रहे। अब पुलिस सख्ती से लगाम कसेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App