तकनीकी निदेशक वाईके चौबे ने संभाला कार्यभार

By: Apr 3rd, 2020 12:05 am

जल विद्युत कंपनी एनएचपीसी में दी सेवाएं, पहले कार्यपालक निदेश संविदा पद पर थे कार्यरत

चंबा – भारत की अग्रणी जल विद्युत कंपनी एनएचपीसी में वाईके चौबे ने निदेशक तकनीकी का विधिवत तरीके से कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वाई के चौबे एनएचपीसी में कार्यपालक निदेश संविदा के पद पर कार्यरत थे। वाई के चौबे आईआईटी खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं। उन्होंने 1985 में 540 मेगावाट की चमेरा- एक परियोजना में परिवीक्षा कार्यपालक सिविल के रूप में एनएचपीसी में कार्यभार ग्रहण किया।  वाईके चौबे ने 34 वर्षों से अधिक अवधि के दौरान विभिन्न क्षमताओं में एनएचपीसी के विभिन्न विभागों, डिजाइन एवं इंजीनियरिंग और निर्माणधीन परियोजनाओं में कार्यरत रहे हैं। वाईके चौबे को अवधारणा से लेकर कमीशनिंग तक जलविद्युत परियोजना के विकास के सभी पहलुओं का अनुभव है। उन्होंने एनएचपीसी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने वर्ष 2014 में चीन के बीजिंग में तीसरी चीन-भारत सामरिक आर्थिक वार्ता के लिए योजना आयोग के उपाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यदल के एक विशेषज्ञ सदस्य के रूप में भी योगदान दिया। उन्होंने पोलावरम प्रोजेक्ट आथारिटी के अनुरोध पर वर्ष 2017 में पोलावरम बहुउद्देश्यीय परियोजना के काफर बांध की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए एनएचपीसी की विशेषज्ञ टीम का नेतृत्व करने का अनुभव भी है। वाई के चौबे को एनएचपीसी द्धारा ट्रांसफर आफ टेक्नोलाजी प्रोग्राम के तहत 1993 में स्टाकहोम व स्वीडन भेजा गया था। उन्होंने आईकोल्ड-2004, सियोल, दक्षिण कोरिया और आईकोल्ड-2016, जोहंसबर्ग में भी भाग लिया। वाई के चौबे 25 जून 2019 से बुंदेलखंड सौर उर्जा लिमिटेड के बोर्ड में नामित निदेशक भी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App