तीन माह नहीं बढ़ेंगे पानी के बिल

By: Apr 2nd, 2020 12:20 am

शिमला-नगर निगम शिमला में बुधवार को महापौर सत्या कौंडल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उपमहापौर शैलेंद्र चौहान, पार्षद किमी सूद, पार्षद आरती चौहान, आयुक्त नगर निगम शिमला व संयुक्त आयुक्त नगर निगम शिमला उपस्थिति थे। बैठक में नगर निगम से संबंधित विभिन्न मदों पर चर्चा की गई। साथ ही शहर में कोविड़-19 की परिस्थिति को देखते हुए कई मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए 3 महीने तक संपत्ति कर, गारबेज फीस  इत्यादि में बढ़ोतरी न करने का निर्णय लिया गया तथा पानी के बिलों में बढ़ोतरी न करने की भी अनुशंसा की गई। नगर निगम के लगभग 1200 कर्मचारी कोविड-19 की संवेदनशील परिस्थिति में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं जो कि अत्यंत सराहनीय है। नगर निगम शिमला ने यह भी निर्णय लिया है कि सभी सफाई कर्मचारियों को एक महीने का राशन निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त यह भी सूचित किया जाता है कि नगर निगम ने कोविड-19 के संभावित संक्रमण को रोकने के लिए 50 लाख रुपए से संक्रमण रोधी रसायन, सेनेटाइजर, ब्लीचिंग पाउडर तथा व्यक्तिगत सुरक्षा परिधान/उपकरण खरीदे हैं। सभी कर्मचारियों को एक-एक अतिरिक्त व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण उपकरण उपलब्ध करवाया गया है। शहर में पीने के पानी की सप्लाई की निरंतर मोनिटरिंग की जा रही है और इस विषय में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी तरह से पानी की कमी नहीं आए।  कोविड-19 की परिस्थिति को देखते हुए लोगों को घर से निकलने की मनाही है इस विषय में नगर निगम ने अपना एक हेल्पलाइन नंबर 0177-  2812899,1916 तथा एक व्हाट्सएप नंबर 7876578935 जारी किया है। इस पर लोग अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं और उन शिकायतों का निपटारा भी तत्परता से किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा संयुक्त आयुक्त अजित भारद्वाज ने बताया कि शिमला के आईआईआरडी निजी संस्थान व गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से 150 डस्टबिन शिमला शहर में लगवाए जा रहे हैं। महापौर ने शहरवासियों से अपील की है कि गारबेज को सवयं ही गारबेज कलेक्टर के गारबेज बैग में डालें तथा कूड़ा देते समय यथासंभव दूरी भी बनाए रखें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App