दादी मां के नुस्खे 

By: Apr 11th, 2020 12:05 am

* गर्मियों में पसीना ज्यादा आता है, तो खीरे का रस चेहरे पर लगाएं, इससे पसीना कम आएगा।

* चावल के आटे में शुद्ध शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरा चमक उठता है।

* शरीर में कहीं गुम चोट लग जाए या नकसीर आए, तो बर्फ की सिंकाई बहुत फायदेमंद होती है।

* तीन चम्मच पानी में आधा चम्मच सरसों के बीज का पाउडर मिलाकर नाक पर लगाएं। ये आयुर्वेद का रामबाण उपचार सिर दर्द गायब कर देगा।

* गर्म पानी में हींग डालकर पीने से पेट साफ होता है।

Email : feature@divyahimachal.co

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App