दूरदर्शन ज्ञानशाला कार्यक्रम से करें पढ़ाई

By: Apr 21st, 2020 12:20 am

कुल्लू-उपायुक्त कुल्लू डा. ऋचा वर्मा ने सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि वे दूरदर्शन केंद्र शिमला से आरंभ किए गए हिमाचल दूरदर्शन ज्ञानशाला कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाएं। इस कार्यक्रम के माध्यम से ई. लर्निंग की सुविधा प्रदान की गई है। कार्यक्रम प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर एक बजे तक विभिन्न विषयों पर निरंतर तीन घंटे तक समयसारिणी के अनुसार संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों में फास्ट-वे केबल नेटवर्क कनेक्शन है, वे शिमला दूरदर्शन को चैनल नंबर-95 पर देख सकेंगे। सिटी केबल नेटवर्क में 804 नंबर चैनल पर, जबकि हिंदुजा एनएक्सटी केबल नेटवर्क के स्थानीय चैनल नंबर 136 पर शिमला दूरदर्शन उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा, जिन लोगों के पास डीटीएच डिश है, उस पर भी शिमला दूरदर्शन की सुविधा है। उपायुक्त ने जिला के सभी केबल नेटवर्क संचालकों से शिमला दूरदर्शन चैनल का प्रसारण करने को कहा है। इसके अलावा एंड्रायड फोन के माध्यम से जो शिक्षण कार्यक्रम जिला में चलाया गया है, इसे विद्यार्थी गंभीरतापूर्वक लें, ताकि उनकी पढ़ाई में किसी प्रकार की रुकावट न आए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App