देश में लॉकडाउन, राज्यसभा के 37 नए सदस्यों का शपथ ग्रहण टला

By: Apr 3rd, 2020 10:59 am

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू (फाइल फोटो-पीटीआई)कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना वायरस के संकट को ध्यान में रखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है, जिसके चलते अब राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने राज्यसभा के 37 नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण स्थगित कर दिया है.

एडवाइजरी जारी करते हुए एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ या सदस्यता की तत्काल आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के प्रसार और देश में व्याप्त स्थिति के चलते लॉकडाउन के कारण देशव्यापी यात्रा प्रतिबंधों के संदर्भ में राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को सूचित किया जाता है कि शपथ या सदस्यता की तत्काल आवश्यकता नहीं है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App