दैनिक वेतनभोगियों की मदद को आगे आया एसपीएन 

By: Apr 24th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ – कोविड-19 महामारी के फैलते प्रभाव को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की प्रतिक्रिया में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) ने मीडिया और मनोरंजन उद्योग में दैनिक मजदूरी करने वालों को सहयोग देने के लिए 100 मिलियन रुपए के फंड का योगदान देने का निर्णय लिया है। एनपी सिंह प्रबंध निदेशक सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने बताया कि टेलीविजन, सिनेमा शोज 20 मार्च से रूक जाने के कारण मीडिया और मनोरंजन उद्योग में बेरोजगारी आ गई है। नेटवर्क दैनिक वेतनभोगियों को उनके ट्रेड एसोसिएशंस के जरिए पहचानकर उन तक पहुंच रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App