दो दिन खिलेगी धूप, 26 से फिर बारिश

By: Apr 24th, 2020 12:01 am

शिमला – प्रदेश में मौसम एक बार फिर से कडे़ तेवर दिखाएगा। मौसम विभाग ने राज्य के मैदानी इलाकों के साथ-साथ शिमला, कुल्लू, मंडी, सिरमौर, चंबा, सिरमौैर व डलहौजी में 26 व 27 अप्रैल को भारी बारिश, ओलावृष्टि व तूफान का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 29 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर गर्र्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है। गुरुवार को राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आया है। भुंतर, ऊना, चंबा के तापमान में सबसे अधिक तीन डिग्री का उछाल आया है। ऊना का तापमान फिर से 35 डिग्री के पार हो गया है। कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सुंदरनगर के तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी रिकार्ड की गई है। बिलासपुर का तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया है। कांगड़ा व हमीरपुर में पारा 31 डिग्री को पार कर गया है। तापमान में उछाल आने से राज्य के मैदानी क्षेत्रों में लोगों को दिन के समय गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। बीते 24 घंटों के दौरान कोठी और भरमौर में बारिश रिकार्ड की गई है। इसके अलावा राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा, जिससे न्यूनतम तापमान में भी हल्की वृद्धि हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान अगर स्टीक बैठता है तो आगामी दिनों के दौरान तापमान में फिर से गिरावट आ सकती है, जो किसानों व बागबानों की मेहनत पर पानी फेर सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि आगामी दो दिनों के दौरान समूचे राज्य में मौसम साफ बना रहेगा।  26 अप्रैल को मैदानी व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश व ओलावृष्टि होगी। मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 27 अप्रैल को भी भारी बारिश व ओलावृष्टि होगी। राज्य में 29 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App