धनोटू सब्जी मंडी में वाहन होंगे सेनिटाइज

By: Apr 7th, 2020 12:05 am

बाहर से आने वाली गाडि़यां होंगी संक्रमण मुक्त, ड्राइवरों का स्वास्थ्य भी जांचने की तैयारी

सुंदरनगर – कृषि उपज सब्जी मंडी धनोटू में बाहरी राज्यों से आने वाले आवश्यक जरूरी की वस्तुओं के वाहनों और ड्राइवरों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आढ़तियों ने सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। इस संदर्भ में सब्जी मंडी में सोमवार को कारोबार अधिकांश कारोबारियों ने ठप रखा। प्रधान रमेश सैणी ने बताया कि बाहरी राज्यों से जो सब्जियां-फल आ रहे हैं, वह न तो सेनिटाइज किए हैं और न ही गाडि़यों को सेनिटाइज किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि चालकों की सेहत को लेकर भी काफी चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि जो भी वाहन बाहरी राज्य से आए हैं, वह पूरी तरह से सेनिटाइज हो। इसके साथ ही चालक के स्वास्थ्य की जांच होना आवश्यक है। इतना ही नहीं सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस को लेकर वहां पर पुलिस बल अवश्य होना चाहिए, ताकि वैश्विक कोरोना महामारी के चलते ऐतिहात बरती जा सके। वहीं, एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया और आढ़तियों को आश्वस्त किया कि यहां पर बाहर से आने वाले वाहनों को सेनिटाइज किया जाएगा और वाहन चालकों का भी यहां स्वास्थ्य जांच की जाएगी। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग को और नगर परिषद को मौके पर ही निर्देश दे दिए हैं, ताकि इस महामारी के चलते कोई चूक

न हो।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App