धर्म के आधार पर कोरोना के मरीज़ों का वर्गीकरण न करें : डब्ल्यूएचओ

By: Apr 7th, 2020 9:58 am
 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने धर्म या नस्ल के नाम पर कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के मरीज़ों का वर्गीकरण न करने की हिदायत दी है।डब्ल्यूएचओ की सोमवार को हुए वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में संगठन के स्वास्थ्य आपदा कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक माईकल रेयान ने कहा,“कोई कोविड 19 से संक्रमित हो जाता है तो इसमें उसकी कोई गलती नहीं है। कोरोना के मरीज़ों का नस्ल, धर्म या मत के आधार पर वर्गीकरण नहीं किया जाना चाहिए।”एक भारतीय संवाददाता द्वारा दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से बहुतायत में कोरोना फैलने संबंधी प्रश्न के उत्तर में उन्होंने यह बात कही।श्री रेयान ने कहा कि डब्ल्यूएचओ इस्लामी तथा अन्य धार्मिक नेताओं के साथ संपर्क में है और धार्मिक आयोजन टालने के लिए उनसे चर्चा कर रहा है। रमज़ान के महीने के बारे में भी दिशानिर्देश तैयार किया जा रहा है।स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले की घटनाओं को उन्होंने अस्वीकार्य बताया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App