नंगल में सब्जियों के रेट हुए कम

By: Apr 1st, 2020 12:03 am

‘दिव्य हिमाचल’ में प्रकाशित खबर से हरकत में आया प्रशासन

नंगल-कर्फ्यू के दौरान प्रशासन द्वारा लोगों को गली मोहल्ले में जा कर सब्जी व फु्रट मुहैया करवाने वाले कुछ दुकानदारों द्वारा प्रशासन द्वारा तय रेटों से अधिक पैसे वसूलने व प्रशासन द्वारा जारी रेट लिस्ट से छेड़छाड़ करने की खबर ‘दिव्य हिमाचल ’में प्रकाशित होते ही प्रशासन हरकत में आया और ऐसा करने वालों दुकानदारों के खिलाफ  कड़ी कारवाई के आदेश जारी किए। वहीं, सोमवार के मुकाबले सब्जियों की दरों में काफी कमी भी दर्ज की गई। खबर प्रकाशित होने से पहले यहां कद्दू 50 रुपए, हरी मिर्च 120, चप्पन कद्दू 50, मूली 25, लहसुन 120 व अदरक 140 रुपए सेल हो रहा था। वही, खबर लगने के उपरांत आज कद्दू 30 रुपए, चप्पन कद्दू 40, हरी मिर्च 60 , मूली 15, लहसुन 100 जबकि अरदक 120 रुपए बिक रहा था। ‘दिव्य हिमाचल’ में प्रकाशित खबर का इतना असर दिखा की प्रशासन द्वारा जारी रेट लिस्ट में किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई थी। मंगलवार को सब्जियों की दरों में भारी गिरावट आने से लोगों ने राहत की सांस ली।  उधर, एसडीएम नंगल हरप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि मार्केट कमेटी के अधिकारियों को खास निद्रेश दिए है कि लोगों से इस आफत के समय में भी तय दरों से अधिक पैसे वसूल करने वालों के खिलाफ  कड़ी कारवाई करे वह चाहे आढ़ती हो यां प्रचून विक्रेता। उन्होंने कहा कि इसके अलावा थाना प्रभारी को भी आदेश जारी किए गए है कि प्रशासन द्वारा जारी सब्जी की रेट लिस्ट में छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी कारवाई करे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App