नगर निगम को दिए सेनेटाइजर

By: Apr 22nd, 2020 12:02 am

कोरोना से बचाव के लिए भाजपा ने महापौर राजबाला मलिक को किए भेंट

चंडीगढ़ – चंडीगढ़ भाजपा ने नगर निगम को करीब छह हजार से भी अधिक सेनेटाइजर्स भेंट किए। मंगलवार को सेक्टर-17 स्थित नगर निगम कार्यालय में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने चंडीगढ़ की महापौर राजबाला मलिक को निगमायुक्त केके यादव और सीनियर डिप्टी सीनियर मेयर रवि कांत शर्मा की मौजूदगी में सेनिटाइजर्स भेंट किए। यह सेनेटाइजर्स शहर के तमाम कच्चे और पक्के 5200 सफाई कर्मचारियों सहित डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्टरों और कूड़ा बिनने वालों में वितरित किए जाएंगें। अरुण सूद ने इस अवसर पर कहा कि चंडीगढ़ भाजपा कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में कोई कसर नहीं छोड़ रही है फिर वह चाहे पार्टी द्वारा स्थापित की गई करीब 50 रसोईयों के माध्यम से रोजाना 75 हजार   फूड पैकेट्स तैयार करना हो या फिर जरूरमंदों को सूखा राशन उपलब्ध करवाना हो। पार्टी इन से भी उपर कोरोना के विरुद्ध सबसे बड़ा हथियार मास्क को स्वयं बनाकर लोगों में बांट रही है। पीजीआई और जीएमसीएच सेक्टर-32 स्थित ब्लड बैंकों में खून की कमी को पार्टी वर्कर्स द्वारा पूर्ति कर रही है। राजबाला मलिक ने पार्टी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन सेनिटाइजर्स के माध्यम से सफाई कर्मचारी अपने आप को और अधिक सुरक्षित महसूस कर सकेंगें। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्यपाल जैन, दिनेश शर्मा, चंद्रशेखर, रामबीर भट्टी व महेंद्र निराला आदि भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App