निक्कू नंगल में अवैध कटान

By: Apr 22nd, 2020 12:01 am

नंगल –उपमंडल नंगल को लॉकडाउन के चलते सील किया गया है, लेकिन बावजूद इसके खैर माफिया के हौसले काफी बुलंद नजर आ रहे हैं। इस बीच नंगल के निकटवर्ती गांव निक्कू नंगल के जंगलों में से भारी मात्रा में खैर व टाहली के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाने से बाज नहीं आ रहे। ग्रामीणों की मानें तो कुछ लोग गु्रपों में जंगल में जाते हैं और अवैध कटाई कर फुर्र हो जाते हैं। इस मौके पर गांववासी जगमोहन सिंह, अमन राणा, विशाल राणा व विशु इत्यादि ने कहा कि जंगलों से खैर व टाहली के पेड़ों की अवैध कटान जोर-शोर से जारी हैं। वहीं गांव के सरपंच ने जंगलों से अवैध कटान की बात को खारिज कर दिया। उधर, रेंज अधिकारी अमरजीत सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम को जांच के लिए मौके पर भेजा गया है। जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App