निजामुद्दीन से लौटे मंडी के चार नमाजी, मचा हड़कंप

By: Apr 1st, 2020 12:03 am

हरकत में आया जिला प्रशासन-स्वास्थ्य विभाग, घर भेजी टीमें

मंडी-मंडी जिला में दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में भाग लेकर मंडी के भी चार नमाजी लौट आए हैं। ये सभी लोग सात मार्च से 15 मार्च के बीच दिल्ली होकर आए हैं, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही मंडी जिला प्रशाशन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है और चार टीमें इन लोगों के घर भेज दी है। इनमें से एक मंडी स्थित मंगवाई, एक नगवाईं और दो सुंदरनगर के डूगराई के रहने वाले हैं, जिन्हें अब होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन लोगों का कहना है कि वे 15 मार्च से पहले वहां से लौट आए हैं, लेकिन प्रशासन उनसे टोल पर्ची और अन्य सबूत मांग रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने चार अलग-अलग टीमें चारों के घर भेज दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीवानंद चौहान ने इसकी पुष्टि की है।

निजामुद्दीन के पास ठहरे थे सिरमौर के पांच और लोग

नाहन—नाहन के पांच लोग भी करीब 22 दिन पहले दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के समीप गए थे। यह लोग भले ही जलसे में शामिल नहीं हुए थे। पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर तथा सुरक्षा की दृष्टि से पांचों लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में भेज दिया है। इन लोगों का करीब 20 दिनों का आइसोलेशन पीरियड समाप्त हो चुका है, परंतु फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से इन लोगों को  मेडिकल जांच की निगरानी में रखा गया है। उधर मेडिकल कालेज नाहन के चिकित्सा अधीक्षक डा. अजय शर्मा ने बताया कि पांच लोगों को मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App