निजी अस्पताल नहीं करेंगे फ्लू का इलाज

By: Apr 27th, 2020 12:03 am

चंडीगढ़ – पंजाब सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि फ्लू के लक्षण वाले सभी मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटल, सरकारी अस्पताल में भेजें। पंजाब सरकार ने कोविड-19 मरीजों की ट्रैकिंग (पहचान), टेस्टिंग (जांच) और ट्रीटमेंट (इलाज) के लिए योजना तैयार की गई है। इसी के तहत यह किया जा रहा है। पंजाब के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की तरफ से कोविड-19 की रोकथाम और निगरानी बढ़ाने के लिए राज्य के सभी प्राइवेट अस्पतालों को इनफ्लूएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) और सीवियर एक्यूट रेसपीरेटरी इंफेक्शन (एसएआरआई) के मरीजों को सरकारी अस्पतालों में रैफर करने की अपील की है। इन मरीजों की सरकारी अस्पतालों में फ्लू के लक्षण जैसे कि बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, निमोनिया आदि की मुफ्त आरटी-पीसीआर टेस्टिंग की जाएगी। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना के तहत यह यकीनी बनाया जाएगा कि कोविड-19 का एक भी संदिग्ध मरीज जांच के बिना न रह सके और इस बीमारी को बड़े स्तर पर फैलने से रोका जा सके। विभाग की तरफ  से सभी सिविल सर्जनों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। इसमें उन्हें प्राइवेट अस्पतालों को जानकारी देने और ऐसे मरीजों की सैंपलिंग करने की सुविधा प्रदान करने के लिए कहा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App