नूरपुर अस्पताल में सेनेटाइजर मशीन

By: Apr 7th, 2020 12:05 am

नूरपुर – कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के खतरे से लोगों को बचाने एवं उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए नूरपुर हलके के विधायक राकेश पठानिया ने  विधायक निधि से सोमवार को सिविल अस्पताल नूरपुर के लिए स्टीम सेनेटाइजर, सफाई व लांड्री मशीनें भेंट की। इस सभी मशीनों की कुल लागत 28 लाख रुपए है। स्टीम सेनेटाइजर मशीन को अस्पताल के मुख्य गेट पर लगाया गया है। इस मशीन से अस्पताल में आने तथा जाने  वाले हर मरीज के साथ-साथ उसके तमीरदार को भी सेनेटाइज किया जाएगा, जिससे किसी भी व्यक्ति में वायरस के फैलने का कोई खतरा नहीं रहेगा। राकेश पठानिया ने बताया कि प्रदेश में इस तरह की यह पहली मशीन इस अस्पताल में स्थापित की गई है।  उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में इस प्रकार की दो मशीनें मेडिकल टांडा और एक मशीन चंबा जिला के लिए भेंट करेंगे। श्री पठानिया ने इसके साथ अस्पताल में सफाई के लिए दस लाख रुपए की राशि की स्क्रब मशीन भी भेंट की। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही इस अस्पताल में बेहतर सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित बनाने के लिए हर फ्लोर के लिए मशीन उपलब्ध करवाने के प्रयास करेंगे। उन्होंने  रोगियों के विस्तरों की सफाई के अतिरिक्त अन्य जरूरी ड्रेसों की मशीनों से धुलाई सुनिश्चित बनाने के लिए  17 लाख रुपए की मशीन भी अस्पताल को दी। इस मशीन से कपड़ों की धुलाई के अतिरिक्त इनको सुखाने व प्रेस की सुविधा भी मिलेगी।  राकेश पठानिया ने इस कार्य में सहयोग के लिए एसडीएम डा. सुरेंद्र ठाकुर के प्रयासों की सराहना की तथा उनका विशेष धन्यवाद किया। इस मौके पर एसडीएम डा. सुरेंद्र ठाकुर, एसएमओ डा. दिलवर सिंह व प्रदेश भाजयुमो सचिव भवानी पठानिया सहित अन्य डाक्टर भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App