पंक्चर की दुकानें हर समय खुलें

By: Apr 5th, 2020 12:20 am

परवाणू-कंडाघाट-अर्की के लिए डीसी केसी चमन के आदेश, जरूरी चीजें लाने वाले ड्राइवरों को दी जाएं सुविधाएं

सोलन-जिला दंडाधिकारी केसी चमन ने कोरोना वायरस के खतरे के दृष्टिगत सोलन जिला में विभिन्न वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आने वाले एवं आवश्यक सेवाओं के लिए कार्यरत चालकों की सुविधा के लिए आदेश जारी किए हैं। यह जानकारी शनिवार को अतिरिक्त उपायुक्त विवेक चंदेल ने दी। उन्होंने कहा कि इन आदेशों के अनुसार कर्फ्यू अवधि में आवश्यक सेवाओं के लिए कार्यरत एवं आवश्यक सामग्री के परिवहन में संलग्न चालकों की सुविधा के लिए सोलन उपमंडल के उपरांत सोलन के परवाणू तथा कंडाघाट एवं अर्की उपमंडल में भी टायर पंचर की कुछ दुकानें अगले आदेश तक प्रतिदिन हर समय खुला रखने के आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के अनुसार जिला के सोलन उपमंडल के परवाणू के सेक्टर 6 स्थित गुरू ऑटो वर्कर्स, पैराडाइज होटल परवाणू मालिक भूपेंद्र मोबाइल नंबर 99925.50743 को आगामी आदेशों तक प्रतिदिन हर समय खुला रखने के आदेश दिए गए हैं। कंडाघाट उपमंडल में वाकनाघाट क्यारीमोड़ स्थित हीरा ऑटो मालिक जनक भारद्वाज मोबाइल नंबर 98575.50850, कंडाघाट के साहरी पेट्रोल पंप के समीप वर्कशॉप मालिक शैलेंद्र मिस्त्री मोबाइल नंबर 82639.75872 को आगामी आदेशों तक प्रतिदिन हर समय खुला रखने के आदेश दिए गए हैं। अर्की उपमंडल में पंवर्स मोटर्स, गांव दसेरन, भराड़ीघाट, मालिक भूप सिंह पंवर मोबाइल नंबर 98163.62503,भीमाकाली टायर्स, चमाकड़ीपुल, मालिक पवन कुमार, मोबाइल नंबर 98172.87144, हरीश कुमार टायर्स, सायर, दाड़लाघाट, हरीश कुमार मोबाइंल नंबर 98160.89572, कुशाल ऑटोमोबाइलस, दानोघाट, कुशाल मोबाइल नंबर 98166.53839, यशी ऑटोमोबाइल्स वार्ड नंबर.7, समीप पेट्रोल पंप अर्की, वेद नेगी मोबाइल नंबर 70186.84880, जग्गा टायर सर्विस, शिमला रोड कुनिहार, राजीव कुमार मोबाइल नंबर 98164.17281, राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 पर धमोग, दाड़लाघाट में राज रिट्रेड, राज कुमार मोबाइंल नंबर 86290.10033, राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 पर क्यारड में जेसी सर्विस सेंटर, जगदीश मोबाइल नंबर 98054.22259 तथा रत्न ऑटोजोन कुनिहार, रंजन ठाकुर मोबाइल नंबर 98051.42610, आगामी आदेशों तक प्रतिदिन हर समय खुले रहेंगे। इन सभी को कोविड.19 के खतरे के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई एवं सरकार द्वारा समय-समय पर जारी नियमों का पूरा पालन करना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App