पंजाब में गेहूं बेच सकेंगे हिमाचल के किसान

By: Apr 24th, 2020 12:15 am

ठाकुरद्वारा – हिमाचल का मंड क्षेत्र पूरे हिमाचल का अन्नदाता कहलाता है। यहां पर हर तरह की फसल होती है। इंदौरा क्षेत्र में कोई सरकारी आनाज मंडी न होने के कारण मंड क्षेत्र के किसानों को अपनी सारी फसलें पंजाब की मंडियों में बेचनी पड़ती है। देश और प्रदेश में लाकडाउन के चलते पंजाब के साथ लगती तमाम सीमाएं सील की गई हैं और एक राज्य से दूसरे राज्य में आने के लिए पूर्णता प्रतिबंध है। जिला प्रशासन के आदेशों के चलते 15 अप्रैल से गेहूं की कटाई करने की परमिशन तो दे दी गई, पर गेहूं काटने के बाद किसानों को मंडीकरण की चिंता सताने लगी थी। इसके चलते जिला  प्रशासन ने तो कर्फ्यू पास बनाकर पंजाब में कनक ले जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस संबंध में डिप्टी डायरेक्टर कृषि विभाग पालमपुर नरिंदर कुमार धीमान ने कहा कि किसान कर्फ्यू पास बनाकर पंजाब में कनक का मंडीकरण करने जा सकते हैं। कर्फ्यू पास बनाने के लिए किसानों को उनके व्हाट्सऐप नंबर 9816025240 पर एक प्रार्थना पत्र लिखकर भेजना होगा, जिसमें पंजाब की किस मंडी में कनक लेकर जानी है, उसका नाम, पता, किसान का नाम, पता, आधार कार्ड नंबर सहित जिस वाहन में गेहूं ले जानी है, उस वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर व किसान का व्हाट्सऐप नंबर  उस प्रार्थना पत्र में सब लिखकर भेजना होगा। इसके बाद मात्र कुछ घंटे बाद प्रार्थना पत्र पर लिखे व्हाट्सएप नंबर पर कर्फ्यू पास बनाकर भेज दिया जाएगा। वहीं जिला होशियारपुर पंजाब प्रशासन ने भी हिमाचल के किसानों को कुछ सरल नियमों के आधार पर हिमाचल से पंजाब में कनक लाकर बेचने की परमिशन के आदेश जारी कर दिए हैं। एसडीएम मुकेरिया ने आदेश जारी किए हैं कि हिमाचल-पंजाब की सीमा पर स्थित पंजाब क्षेत्र में गांव वुडाबढ़, भवनाल, हरसा मानसर और 52 गेट तलवाड़ा में चार पुलिस नाके लगाए गए हैं। इनमें शुक्रवार से हर नाके पर डाक्टरों की टीम सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक बैठा करेगी, जो हिमाचल की सीमा से कनक लेकर पंजाब में बेचने जाएंगे, उनको अपनी कनक से लोड की हुई गाडि़यों को लेकर इन नाकों से होकर  गुजरना अनिवार्य किया गया है। जो भी उस गाड़ी के साथ किसान पंजाब में प्रवेश करेगा, उन सबकी नाकों पर डाक्टरी जांच होगी और फिर मंडियों में जाने दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App