पंजाब में दस और कोरोना पॉजिटिव

By: Apr 20th, 2020 12:03 am

जालंधर में छह; मोहाली के नया गांव में एक ही परिवार के चार लोग चपेट में, 244 हुई संक्रमितों की तादाद

चंडीगढ़ – पंजाब में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के कुछ जिलों में कोरोना पॉजिटिव के नए केस आने के साथ अब तक पॉजिटिव मामलों की संख्या 244 का आंकड़ा पार कर गई है।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार अब तक राज्य में पुलिस के एसीपी की मौत के साथ मृतकों की संख्या सोलह हो गई है तथा पॉजिटिव मामले बढ़कर 244 हो गए हैं। कुल एक्टिव मरीज 191 तथा 414 रिपोर्ट का इंतजार है। कुल 660 संदिग्धों के सेंपल लेकर जांच की गई है।  अब तक राज्य में 37 लोग स्वस्थ हो गए हैं तथा नेगेटिव मामले 5949 हैं। जालंधर में रविवार को छह तथा मोहाली जिला में चार नए पाजिटिव मामले सामने आए हैं। अब तक जालंधर जिला में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 47 तथा मोहाली सबसे आगे रहा, जिसमें पाजिटिव मामलों की संख्या 61, पटियाला में 26, लुधियाना में 16, अमृतसर तथा मानसा जिला में 11-11 तक पहुंच गई। फाजिल्का तथा बठिंडा जिला में अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है।  जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह मोहाली जिला के नया गांव में एक ही परिवार में कोरोना के चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App