पठानकोट में निजी अस्पताल की डाक्टर पॉजिटिव

By: Apr 26th, 2020 12:02 am

पठानकोट। शनिवार को जिला पठानकोट में एक प्राइवेट अस्पताल की महिला डाक्टर की मेडिकल रिपोर्ट सकारात्मक आ गई है। जिला प्रशासन की ओर से उक्त डाक्टर के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है। यह जानकारी देते हुए पठानकोट के उपायुक्त गुरप्रीत सिंह खैहरा ने कहा कि पठानकोट में यह अब तक का 25वां कोरोना सकारात्मक मामला है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर निवासी राजरानी की मौत के बाद, जोकि कोरोना पॉजिटिव थी, अब तक 24 कोरोना पॉजिटिव केस थे। पिछले दिनों पांच लोगों की पहली और दूसरी चरण की रिपोर्ट, जो सकारात्मक थी, अब नेगेटिव आ गई। इन पांचों को जिला प्रशासन ने घर वापस भेज दिया है। वर्तमान में पठानकोट जिला में कोरोना पॉजिटिव के 19 मामले हैं। उन्होंने कहा कि इन 19 में से छह लोगों की पहले चरण की सैंपलिंग की गई थी। उसमें से छह की रिपोर्ट नेगेटिव थी, लेकिन दूसरे फेज की रिपोर्ट आने के बाद चार नेगेटिव आए थे। शनिवार को इन चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई और दो लोगों की रिपोर्ट सकारात्मक है। इस प्रकार अब पठानकोट जिला में कोरोना पॉजिटिव के 15 मामले हैं। उपायुक्त ने कहा कि शनिवार को प्राप्त सकारात्मक मामला यह था कि महिला चिकित्सक में कोरोना के लक्षण थे और महिला चिकित्सक ने स्वयं कोरोना परीक्षण कराने को कहा था। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने अब तक 244 लोगों का परीक्षण किया है, जो कोरोना पॉजिटिव रोगियों के संपर्क में आए थे, जिनमें से 224 नकारात्मक पाए गए और 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App