परिवार के 10 मेंबर होम क्वारंटाइन

By: Apr 4th, 2020 12:05 am

राजगढ़ – राजगढ़ में टेलरिंग का कार्य करने वाले मुस्लिम समुदाय के एक परिवार के 10 सदस्यों को एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की अनुशंसा पर प्रशासन द्वारा शुक्रवार को होम क्वारंटाइन पर रखा गया है। एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा ने बताया कि नेशनल टेलर के नाम से राजगढ़ शहर में कार्य करने वाले मोहबाद नाम का व्यक्ति 13 मार्च को बेटी शाहिमा के साथ दिल्ली गए थे 14 मार्च को दिल्ली रूकने बाद 15 मार्च को बेटी को चैक करवाने जालंघर गए थे क्योंकि इनकी बेटी किडनी रोग से ग्रसित है और 17 मार्च को दोनों  वापस राजगढ़ लौट गए थे। उन्होने बताया कि इस व्यक्ति के दिल्ली जाने की पुष्टि होने के बाद इस परिवार को एहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन पर रखा गया है। सिविल अस्पताल के प्रभारी डा. हितेंद्र ने बताया कि मोहबाद के दिल्ली से वापस आने के बाद 17 दिन हो गए हैं जबकि करोना वायरस 14 दिन में सक्रिय हो जाता है। इनमें कोरोना वायरस के कोई लक्ष्ण नहीं पाए गए हैं। उन्होने बताया कि नेशनल टेलर की 15 वर्षीय बेटी शाहिमा को किडनी की गंभीर समस्या है जिसे सोलन रैफर कर दिया गया है और वहीं पर इनके रक्त के नमूने एहतियात के तौर पर लिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मोहबाद के घर का भी दौरा किया गया और परिवार के किसी सदस्य में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए और सभी पूर्णतया स्वस्थ है परंतु एहतियात के तौर पर इन्हें होम क्वारंटाईन पर रखा गया है और प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस परिवार के सभी की जांच की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App