पाबंदी के बाद भी चल रहा उद्योग

By: Apr 24th, 2020 12:15 am

बीबीएन – औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में उद्यमी सरकार व प्रशासन की तमाम हिदायतों की धज्जियां उड़ाने से बाज नही आ रहे हैं। ताजातरीन मामला कंटेनमेंट जोन झाड़माजरी का है, जहां औद्योगिक गतिविधि पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है, लेकिन रेड स्टोन इंडस्ट्रीज चोरी छिपे गत कई दिनों से उत्पादन जारी रखे हुए थी। हालात ये रहे कि जिस दिन झाड़माजरी को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद भी कंपनी प्रबंधन ने 25 कामगारों को दबाब बनाकर उद्योग के भीतर ही रोके रखा और उत्पादन करते रहे। पुलिस को उद्योग के ही एक कामगार ने कंपनी की इस करतूत की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने उद्योग में दबिश देकर कामगारों को छुड़वाया और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। जानकारी के मुताबिक पुलिस को रेड स्टोन इंडस्ट्रीज प्लाट नं-14 झाड़माजरी में बतौर टायर आपरेटर कार्यरत मुकेश कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी जिला गोपालगंज बिहार ने बताया कि इसकी कंपनी टायर बनाती है। जब लॉकडाउन की घोषणा हुई, तो उनकी कंपनी 24 से 31 मार्च तक बंद रही उसके उपरांत इनके कंपनी प्रबंधन द्वारा दबाव बनाकर कंपनी में जबरदस्ती पहली अप्रैल से कामगारों को काम पर बुलाया गया और काम करवाना शुरू कर दिया। प्रबंधन ने सभी 25 कामगारों को करीब 24 दिन तक उद्योग के भीतर ही रखा हुआ था, ये सभी वर्कर कंपनी के अंदर ही रहते हैं। पुलिस ने दबिश दी और सभी वर्करों को बाहर निकाला। यह उद्योग जहां स्थापित है, उसे रेड जोन यानी कंटेनमेंट जोन घोषित किया हुआ है, लेकिन लापरवाह उद्यमी पुलिस व प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने और कायदे कानूनों को धत्ता बताने से बाज नहीं आ रहे। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ धारा 374,188,270 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

दो दवा कंपनियों के खिलाफ केस

नालागढ़ के किशनपुरा की नामी दवा कंपनी ब्रुक्स लैब्स के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उक्त कंपनी अपनी इनोवा कार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती पकड़ी गई। सात यात्रियों की कैपेसिटी की कार में क्षमता से ज्यादा कामगार बिठाए हुए थे। पुलिस ने कंपनी के वाहनों की अनुमतियां रद्द करते हुए प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं नालागढ़ में भी पैनेशिया बायोटेक कंपनी के वाहन को पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते पकड़ा और केस दर्ज कर लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App