पीजीआई में वैक्सीन का ट्रायल

By: Apr 26th, 2020 12:01 am

चंडीगढ़-शहर में कोरोना पाजिटिव मरीजों के सामने आने का क्रम जहां चार दिन तक थमा रहा, वहीं अब पांचवें दिन फिर से शुरू हो गया। ऐसे में आईसीएमआर की ओर से देश में तैयार कोरोना संक्रमण के लिए तैयार वैक्सीन का इनसानों पर ट्रायल करने के लिए सबसे पहले पीजीआई चंडीगढ़, एम्स दिल्ली व एम्स भोपाल को चुना गया है। इसमें चंडीगढ़ को सबसे अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे में पीजीआई के पुलमोनरी विभाग के विशेषज्ञों ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों पर इसका ट्रायल शनिवार को चार मरीजों पर शुरू किया। इसमें चार चयनित मरीजों को तय मात्रा में वैक्सीन की मात्रा दी गई है। इस वैक्सीन को देने के बाद यह सामने जरूर आया है कि इसका कोई साइड इफैक्ट नहीं है। उक्त बात पीजीआई के निदेशक प्रो. जगत राम ने बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि इस वैक्सीन को मरीजों में देने के परिणाम आने में समय लगेगा। उन्होंने कहा कि इसके अब टीमों का गठन कर आगे की स्टडी और ट्रायल का काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन का ट्रायल एवं स्टडी को मुख्य रखते हुए काम होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलमोनरी विभाग को जिम्मा सौंपा गया है।  उन्होंने कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि इससे कोरोना के मरीजों को तत्काल ठीक किया जा सकता है। वहीं पीजीआई के पुलमोनरी विभाग के प्रभारी डी. बहरा ने भी कहा कि अभी तो वैक्सीन के साइड इफैक्ट को देखा गया है। वहीं वैक्सीन को देने के बाद परिणाम आने में समय लगेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App