पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर

By: Apr 24th, 2020 12:15 am

मामला रफा-दफा करने को मांगे थे पैसे; एसपी ने बदला पूरा स्टाफ, 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट

रिकांगपिओ  – कोरोना के खिलाफ जंग में जहां पुलिस कर्मी फ्रंट वॉरियर  के रूप में काम कर रहे हैं, वहीं कुछ कर्मी कोरोना की आड़ में अपनी जेबें भरने का खेल खेल रहे हैं।ऐसा ही मामला कटगांव पुलिस चौकी का पेश आया है। यहां मामला रफा-दफा करने के लिए रुपयों की मांग की गई। शिकायतकर्ता रोबिन सिंह निवासी यांगपा जिला किन्नौर ने पुलिस थाना भावानगर में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। इस पूरे मामले पर किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने बताया कि हाल ही में लॉकडाउन के दौरान कटगांव में कुछ युवकों और शराब ठेके के सेल्जमैन के बीच विवाद हुआ था। मामला पुलिस के पास पहुंचने के बाद आरोपी चौकी प्रभारी द्वारा युवकों पर दबाव बनाया गया कि यदि वे 60 हजार रुपए देते हैं तो ठीक है, अन्यथा उनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया जाएगा। हड़बड़ाहट में सभी युवक जैसे-तैसे 60 हजार की राशि देने के लिए तैयार हो गए। इस दौरान सुनियोजित योजना के तहत उन पैसों की अदायगी नकद न कर एक डाक्टर और एक आईपीएच विभाग के कर्मचारी के अकाउंट से पुलिस कर्मचारी के अकाउंट तक पहुंचाए गए। इस संदर्भ में एसपी किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि शिकायकर्ता की लिखित शिकायत के बाद एसडीपीओ भावानगर को 24 घंटे के भीतर मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। जांच प्रभावित न हो, उसके लिए कटगांव चौकी प्रभारी सहित पूरे स्टाफ  को भी लाइन हाजिर किया गया है। उस चौकी में नया स्टाफ  तैनात किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App