प्रवासी श्रमिकों को नहीं होगी दिक्कत

By: Apr 1st, 2020 12:02 am

अंबाला मंडल आयुक्त ऊमा शंकर ने निरीक्षण कर, खाने-पीने व रहने की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अंबाला-लॉकडाउन की स्थिति में लेबर संबंधित लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों का मंडल आयुक्त दीप्ति ऊमा शंकर ने निरीक्षण किया तथा वहां पर रह रहे लोगों से जिला प्रशासन द्वारा उनके खाने-पीने व रहने की व्यवस्थाओं बारे जानकारी हासिल की। इस दौरान उनके साथ जिला उपायुक्त अशोक कुमार शर्माए पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवालए नगर निगम के कमीश्नर पार्थ गुप्ताए एएमसी रोहताश बिश्नोईए एसडीएम गौरी मिड्ढा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। मंडल आयुक्त दीप्ति ऊमा शंकर ने निरीक्षण के दौरान सैनी भवनए विश्वकर्मा धर्मशाला व राधा स्वामी सत्संग भवन में बनाये गये शैल्टर होम में प्रदान की रही सुविधाओं के बारे में उपायुक्त से विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने यहां रह रहे लोगों के खाने.पीनेए शौचालय व अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने यहां रह रहे लोगों को कहा कि वे जब तक लॉक डाउन की स्थिति हैए वे यहीं पर रहेंए कहीं बाहर न जाएं। जिला प्रशासन द्वारा उनके लिये सभी व्यापक सुविधाएं उपलब्ध की गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि वे यहां से अपने गांव में जाते हैं तो रास्ते में उन्हें वहीं पर रोक लिया जायेगा और 14 दिन के लिये क्वारनटाइन किया जायेगाए इसलिये वे यहीं पर रहें। पूरे भारत में लॉक डाउन के तहत कड़ी हिदायतें जारी की गई हैंए इसलिये वे इन हिदायतों क पालना करते हुए प्रशासन का सहयोग करें। मंडल आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को यह भी कहा कि वे यहां पर एलईडी की व्यवस्था करवायें ताकि यहां रह रहे लोगों का मनोरंजन भी हो सके। इस दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में रामायण व महाभारत सीरियल भी शुरू किया गया है। उन्होंने उपायुक्त को यह भी कहा कि वांलिटियर्स द्वारा जो खाना दिया जा रहा हैए उस दौरान भी सामाजिक दूरी का ध्यान रखें। उन्होंने जिला प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं द्वारा संकट की इस घड़ी में लोगों के लिये किये गये प्रबन्धों की भी सराहना की। उपायुक्त ने मंडल आयुक्त को इस मौके पर यह भी बताया कि जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी श्रमिकों के ठहरने के लिये जो स्थान निर्धारित किये गये हैंए उनमें एलईडी की व्यवस्था करवाई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App