फोर्टिस मोहाली ई-कंसल्ट्स प्रदान करने में सबसे आगे

By: Apr 28th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ – फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली ने भारत में नेटवर्क के 23 अस्पतालों में से, देश में अधिकतम ई-कंसल्टेशंस प्रदान की हैं। फोर्टिस हेल्थकेयर ने कुछ हफ्ते पहले भारत में नेटवर्क के 23 अस्पतालों में मरीजों के लिए ऑनलाइन कंसल्टेशंस की सुविधा शुरू की थी। जैसा कि देश कोविड-19 लॉकडाउन के साथ आगे बढ़ाए मरीजों या डाक्टरों के स्वास्थ्य को खतरे में डाले बिना रोगी देखभाल सेवाओं को जारी रखने के लिए प्रयास को आगे बढ़ाया गया। टेली-कॉन्सलट्स के साथ ही वीडियो कंसल्ट्स सर्विसेज भी रोगियों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया के साथ सफलतापूर्वक चल रही हैं। कुल 8000 कंसल्ट्स में से, मोहाली में फोर्टिस अस्पताल ने 1539 में ई-कंसल्टेशंस की अधिकतम संख्या दर्ज की गई, जिसके बाद 1330 ई-कंसल्टेशंस प्रदान करने के साथ फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफएमआरआई) गुरुग्राम दूसरे नंबर पर और इस सेवा के शुरू होने के बाद से 1117 ई-कंसल्टेशंन के साथ फोर्टिस अस्पताल, बीजी रोड, बंगलूर तीसरे स्थान पर रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App