बद्दी के बिगड़ते हालात संभालेंगे शुभकरण सिंह

By: Apr 6th, 2020 12:02 am

शिमला-कोरोना के चलते बद्दी में हालात नासाज हैं। यहां प्रशासन कार्रवाई में जुटा है, जिसमें सरकार ने मदद के लिए एक अधिकारी को अतिरिक्त रूप से लगाया है, जो हर एजेंसी के साथ जरूरी समन्वय स्थापित करेगा। उनका हैडक्वार्टर बीबीएनडीए के सीईओ कार्यालय को रखा गया है, जहां से वह अपना काम करेंगे। कार्मिक विभाग द्वारा रविवार को किए गए आदेशों के अनुसार एचएएस अधिकारी शुभकरण सिंह को बद्दी में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी का चार्ज दिया गया है। वह वर्ष 2002 के एचएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में निदेशक तकनीकी शिक्षा वोकेशनल एंड इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग सुंदरनगर का काम देख रहे थे। अब वह बद्दी पहुंचकर तुरंत अपना काम देखेंगे। उन्हें सीईओ बीबीएनडीए के अधीन काम करने को कहा गया है, जो उनके अधिकार क्षेत्र में काम करेंगे। वह जिलाधीश सोलन, स्थानीय प्रशासन व अन्य सरकारी व अर्धसरकारी विभागों, संगठनों के साथ समन्वय के लिए नोडल अधिकारी के रूप में काम करेंगे। इसके अलावा सरकार ने वर्ष 2014 बैच के आईएएस अधिकारी आशुतोष गर्ग को निदेशक तकनीकी शिक्षा वोकेशनल एवं इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग सुंदरनगर का अतिरिक्त जिम्मा दिया है। वह वर्तमान में एडीसी विकास एवं परियोजना निदेशक डीआरडीए मंडीके पद पर हैं।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App