बल्ह में समाजसेवी संस्थाएं मदद में जुटी

By: Apr 2nd, 2020 12:22 am

नेरचौक। देश में कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन को देखते हुए समाजसेवी संस्थाएं अपने-अपने तरीके से गरीब एवं असहाय लोगों की मदद करने में जुटी हुई हैं। विधानसभा बल्ह की ग्राम पंचायत सिध्यानी में रह रहे जरूरतमंद परिवारों को अजीविका कमाना मुश्किल हो गया है। इस मुसीबत की घड़ी में पुनीत कार्य को कैप्टन नीरज नेगी जोकि मुंबई में आर के मैरीटाइम प्राइवेट लिमिटेड  के प्रबंधन निदेशक हैं ने इस पुनीत कार्य में हाथ बढाए हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत सिध्यानी के प्रधान इंद्रवीर सिंह, शेर सिंह ठाकुर, हेमराज, राजू, जूली, रमेंश, चमन, रिंकू, सन्नी, होटल बासिल के मैनेजर राकेश शर्मा के साथ टीम बना रोजाना जरूरतमंद परिवारों में राशन किट बांट रहे हैं। कैप्टन नीरज नेगी का कहना है कि यह सेवा जरूरतमंद परिवारों को दी जा रही है। यदि बल्ह क्षेत्र में कहीं कोई भी गरीब एवं असहाय परिवार हैं तो वे स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान के नंबर 9816258606 पर संपर्क कर सकते हैं ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App