बागबानों को मिलेंगे सस्ते अमरीकी पौधे

By: Apr 1st, 2020 12:02 am

सब-ट्रॉपिकल एरिया के लोगों को आधे दाम पर मिलेंगे बूटे

शिमला-हिमाचल प्रदेश के सब-ट्रॉपिकल एरिया के लिए पहली बार विदेशी एजेंसी की सहायता से बड़ा प्रोजेक्ट मिलने जा रहा है। इन क्षेत्रों के लोगों को भी नींबू प्रजाति के फलों के लिए विदेशी पौधे मिल पाएंगे। अमरीका में सेब के रूट स्टॉक के साथ नींबू प्रजाति के फलों के लिए भी करार हुआ है। हालांकि अभी कोरोना की वजह से इसकी खेप आने में समय लगेगा मगर वहां से जो पौधे आएंगे, वह सब ट्रॉपिकल एरिया के लिए भी होंगे। सरकार यहां के किसानों को आधे दामों पर पौधे देगी। वहां से आने वाले रूट स्टॉक को पहले विभाग की नर्सरी में डिवेलप किया जाएगा, जिसके बाद इनका वितरण होगा। इसमें से कुछ रूट स्टॉक का प्रयोग के तौर पर पहले ही आबंटन कर परीक्षण किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि जो रूट स्टॉक 500 रुपए का होगा, वह 250 रुपए में किसान या बागबान को मिलेगा। सबसे अधिक मात्रा सेब के रूट स्टॉक की मंगवाई गई है। कोरोना की वजह से अभी विदेश से कोई भी आ जा नहीं रहा है। कुछ मात्रा में यह रूट स्टॉक आया भी है, जिसे विभाग की नर्सरी में पहुंचा दिया गया है। बता दें कि सब-ट्रॉपिकल एरिया को शामिल कर कुल 17 कलस्टर बनाए गए हैं, जिसमें कांगड़ा जिला के अलावा हमीरपुर, उना, बिलासपुर, सोलन, सुंदरनगर, मंडी जिला के क्षेत्र शामिल हैं। यहां के किसान भी चाहते हैं कि उनको विदेशी पौधे मिलें, ताकि नींबू प्रजाति के फलों की पौध से यहां पर भी बेहतर कारोबार हो सके। एशियन डिवेलपमेंट बैंक के मिशन ने यहां पर आना था, मगर अप्रैल में वे नहीं आ सकते। ऐसे में जब स्थिति सामान्य होगी, तो यहां पर इस महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App