बाढ़सा अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री

By: Apr 6th, 2020 12:02 am

पंचकूला। झज्जर में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन जिले के गांव बाढ़सा में स्थित एम्स अस्पताल में पहुंचे। यहां उन्होंने एम्स में कार्यरत स्टॉफ से मौजूदा स्थिति को लेकर बातचीत की और व्यवस्थाओं का फीड बैक लिया। मेडिकल स्टॉफ की मीटिंग लेने के बाद डा. हर्षवर्धन एम्स विश्राम सदन भी पहुंचे। जहां पर कोरोना से पीडि़त मरीजों को एक शैल बनाकर आईसोलेट किया गया था। इस दौरान उन्होंने विडियो कॉल के जरिए कोरोना से पीडि़त दो मरीजों से बातचीत की और उन्हें मिलने वाली मेडिकल सुविधाओं की जानकारी भी लेकर उनका स्वास्थ्य जल्द ही ठीक होने की कामना की। इसके बाद में मीडिया के रू-ब-रू हुए। केंद्रीय मंत्री डा. हर्षवर्धन ने कहा कि वह यहां बाढ़सा एम्स में व्यवस्थाओं का जायजा लेने आए थे और वह यहां की मेडिकल सुविधाओं से संतुष्ट है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App