बिथल के सेब सीए स्टोर में हंगामा

By: Apr 9th, 2020 12:22 am

बीजा सीए स्टोर में नियमों को ताक पर रख किया जा रहा काम, जनप्रतिनिधियों ने लगाए आरोप

कुमारसैन-कोरोना को लेकर जहां एक ओर पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा हुआ है और लोग घरों में रहकर सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं, वहीं प्रदेश के सेब सीए स्टोर मुनाफे के चक्कर में सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कुमारसैन के बिथल में बने बीजा के सेब सीए स्टोर में कोरोना को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। खुले तौर पर सेब को बाहरी राज्यों में माल ढो रहे ट्रक चालक और कंपनी के अंदर काम कर रहे प्रवासी मजदूरों के लिए कोई व्यवस्था न होने के कारण कोरोना को खुला निमंत्रण दिया जा रहा है। स्थानीय लोग बाहरी राज्यों से लौट रहे ट्रक चालकों और प्रवासी मजदूरों से क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलने के खतरे से चिंतित हो गए हैं। बुधवार को जिला परिषद सदस्य जरोल रीना ठाकुर की अगवाई में बीडीसी अरुणा चौहान, पंचायत प्रधान मीना जरेट, वार्ड मेंबर रिवाली महेंद्र कुमार, महिला मंडल प्रधान रिवाली कृष्णा चौहान सहित स्थानीय लोगों ने बीजा व अदानी सीए स्टोर का दौरा किया। इस दौरान बीजा स्टोर में यहां पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने बीजा पर आरोप लगाया कि कोरोना को लेकर यहां कोई नियम का पालन नहीं हो रहा है, जिसका खमियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ सकता है। जिला परिषद सदस्य रीना ठाकुर ने बताया कि बीजा स्टोर के अंदर 70 से 80 प्रवासी मजदूर व स्थानीय स्टाफ  कार्य कर रहा है। कंपनी में रह रहे 64 मजदूरों को मात्र तीन कमरों में रहने का प्रबंध है। प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि रोजाना यहां से सेब के ट्रक लोड हो रह हैं, जो दिल्ली, बनारस, चंड़ीगढ़, लखनऊ आदि स्थानों पर जा रहे हैं। जब चालक अन्य राज्यों से वापस आते हैं तो न ही कंपनी द्वारा इनका कोई स्वास्थ जांचा जाता है न ही उन्हें  क्वारंटाइन में रखने की कोई व्यवस्था है, जिस कारण से चालक-परिचालक बाजारों सहित अन्य स्थानों में खुलेआम घूम रहे हैं। क्षेत्रवासियों को बाहरी राज्यों से आ रहे चालकों व कंपनी के मजदूरों, स्टाफ  से कोरोना महामारी संक्रमण फैलने का खतरा बन गया है। हालत है कि बाहरी राज्यों से आए चालकों को अपने गांव में भी नहीं आने दे रहे हैं, जिसके कारण चालक को गाड़ी के अंदर रहना पड़ रहा है। खाने-पीने की व्यवस्था न होने के कारण बाजारों में निकलना पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App