बिलासपुर में 46 ने तोड़ा कर्फ्यू

By: Apr 7th, 2020 12:05 am

बिलासपुर – कर्फ्यू व लॉकडाउन के दौरान नियम कानून तोड़ने वालों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। इसके तहत 46 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जबकि 100 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। यह खुलासा सोमवार को बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने किया है। उन्होंने बताया कि जो छह लोग ट्रेन के माध्यम से ऊना पहुंचे थे, उनसे संबंधित कुल 39 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। इसके अलावा जिला बिलासपुर की 32 मस्जिदों व दो मदरसों को पुलिस ने चैक किया है। अभी भी पुलिस चैकिंग कर रही है और लगातार हर स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर के सभी पुलिस थानों के प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पीस कमेटियों के साथ बैठक करें। इसमें विभिन्न समुदायों के मुख्य सदस्यों को जागरूक किया जा रहा है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली गलत अफवाहों पर ध्यान न दें और आपसी तालमेल व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाकर रखें, साथ ही किसी भी प्रकार की कोई शंका होने पर पुलिस से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि कर्फ्यू के दौरान कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से गलत अफवाहें फैला रहे हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है। उन्होंने साफ किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति गलत सूचना सोशल मीडिया पर साझा करता है, तो उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने जिला के सभी लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया का जिम्मेदारी के साथ यूज करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App