बीबीएन में एंट्री करने वाला हर वाहन होगा सेनेटाइज

By: Apr 2nd, 2020 12:20 am

बीबीएन-कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए जिला सोलन प्रशासन ने बीबीएन के सभी प्रवेशद्वारों पर सेनेटाइजेशन अभियान शुरू कर दिया है। अब औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में आने वाले हर वाहन को सेनेटाइज  किया जाएग। इसी अभियान को उपमंडलाधिकारी प्रशांत देष्टा के नेतृत्व में बद्दी टोल बैरियर पर हिमाचल प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने वाले हर वाहन को सेनेटाइज  कर शुरू किया । बता दें कि रोजाना बीबीएन में आवश्यक व आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहनों के अलावा अन्य उत्पादों को लेकर बाहरी राज्यों सें यहां आने वाले सैं़कड़ों वाहनों की आवाजाही रहती है। यह वाहन कोरोना मुक्त होकर ही हिमाचल की सीमा में दाखिल हो इस मकसद से प्रशासन ने अब हर वाहन को सेनेटाइज करने का निर्णय लिया है, जिसे बुधवार से शुरू भी कर दिया गया है। एसडीएम प्रशांत देष्टा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने वाले हर वाहन को बाहर व भीतर से सेनेटाइज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है,बीबीएन में अभी मालवाहक या आपाताकालीन सेवोओं से जुड़े वाहनों की ही आवाजाही है, लेकिन पड़ोसी राज्यों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मददेनजर प्रशासन ने एहतियातन सभी सीमावर्ती क्षेत्रों , व एंट्री प्वाइंट्स को सेनेटाइज करने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में बद्दी बरोटीवाला व नालागढ़ के सभी एंट्री प्वाइंट्स को दमकल विभाग के फायर टेंडरों से छिड़काव कर सेनेटाइज कर दिया गया है। इसके अलावा बुधवार से बीबीएन में आने वाले छोटे-बड़े वाहनों को भी सेनेटाइज करना शुरू कर दिया गया है, इस दौरान वाहन के अंदर तथा बाहर दोनों तरफ छिड़काव किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App