बोन मोनेस्ट्री धौलांजी ने कोरोना प्रभावित कोष में दिया पांच लाख का चेक

By: Apr 7th, 2020 12:07 am

नाहन – देश व प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते लागू हुए लॉकडाउन व कर्फ्यू के साथ-साथ कोरोना से बचने को लेकर अपनाए जा रहे  मापदंड में समाज के जरूरतमंद लोगों को पेश आ रही समस्या में अब समाज के मददगार खुलकर आगे आने लगे हैं। जिला सिरमौर के पच्छाद  क्षेत्र के धौलांजी स्थित बोन मोनेस्ट्री ने लॉकडाउन से प्रभावित सभी स्थानीय जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री व्यवस्था को जारी रखने के उद्देश्य से सोमवार को उपायुक्त सिरमौर डा. राजकृष्ण परुथी के माध्यम से पांच लाख का चेक सौंपा । इस राशि में से दो लाख प्रधानमंत्री राहत कोष तथा तीन लाख की राशि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री राहत कोष में कोविड- 19 के प्रभावित लोगों की मदद के लिए भेंट की है। जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के धौलांजी स्थित बोन मिनिस्ट्री के  डा. थुपतन ज्ञलछन नेगी ने बोन मिनिस्ट्री धौलांजी की ओर से यह चेक भेंट किया। उन्होंने कहा कि कोरोना कोविड-19 संक्रमण  के कारण विश्व भर में सार्वजनिक स्वास्थ्य में आपातकाल की स्थिति पैदा हुई है। लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के भय से अपने-अपने घरों में कैद होने पर मजबूर हैं । उन्होंने कहा कि  विश्व प्रसिद्ध बौद्ध धर्म के मुख्य केंद्र धौलांजी   स्थित बोन मिनिस्ट्री में भी इस अपातकाल में लॉकडाउन तथा कर्फ्यू का  पालन करते हुए यहां के 34वें मठाधीश परम पूज्यनीय लुंगतोग दावा दरज्ञस रिंपोछे तथा अन्य सभी धर्म गुरु, भिक्षु-भिक्षुणी एवं शिक्षार्थी एकांतवास पर हैं। इसी बीच मेनरी मिनिस्ट्री में  मिनिस्ट्री की 34वीं मठाधीश परम पूज्य लुङतोग दावा दरज्ञस रिंपोछे जी  ने  कृपया पूर्वक  जरूरतमंद लोगों को तथा विशेष कर स्थानीय ग्राम पंचायत कोटला पंजोला  के अंतर्गत बराड़ा कालोनी में सभी 88 परिवारों तथा चकला ग्राम पंचायत नारग जिला सिरमौर, ओईली ग्राम पंचायत सैर बनैडा जिला सोलन तथा मिनिस्ट्री में काम करने वाले सभी दैनिक मजदूरों को इस कष्टदायक स्थिति में परस्पर सहयोग के उदाहरण को पेश करते हुए दैनिक आवश्यकता के तहत सभी जरूरतमंदों  को 25 किलो चावल, 10 किलो आटा, पांच किलो आलू, एक किलो नमक, एक लीटर तेल तथा सोयाबीन का एक पैकेट बांटा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App