भागसू नाले में डूबने से युवक की जान गई

By: Apr 9th, 2020 12:02 am

धर्मशाला-कोविड-19 महामारी के चलते हिमाचल प्रदेश सहित मकलोडगंज में जारी कर्फ्यू के बीच स्थानीय युवा त्रियूंड ट्रैकिंग साइट में गुपचुप तरीके से घूमने चले गए। पांच युवाओं ने मंगलवार सुबह आठ से 11 बजे के बीच चुपचाप जंगल के रास्ते त्रियूंड पहुंच गए और वहां पर शराब का भी सेवन किया। इसके बाद देर रात वापस आते हुए एक युवा रिंकू पुत्र देशराज निवासी भागसूनाग की पैर फिसलने के कारण भागसू नाले में गिर गया। मंगलवार देर रात तक खोज के बावजूद शव नहीं मिल पाया। बुधवार सुबह भागसू वाटरफाल के तालाब में शव को ढूंढा गया। वहीं, चारों युवाओं पर कर्फ्यू उल्लंघना का मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। कोरोना कर्फ्यू के बीच बड़ा मामला निकलकर सामने आ रहा है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि पहाड़ी क्षेत्रों की तरफ युवा गुपचुप तरीके से घूमने जा रहे हैं। इसके बाद अब पुलिस ने अलर्ट होकर सभी रास्तों में कड़ी नज़र रखने शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मकलोड़गंज में कोेरोना से तिब्बती नागरिक की मृत्यु होने के बाद क्षेत्र को पूरी तरह से सील किया गया था। कर्फ्यू के दौरान सुबह आठ से 11 बजे तक जरूरी सामान की खरीद के लिए हल्की ढील दी गई है। इसी दौरान पांच युवा गुपचुप तरीके से अन्य रास्तों से घूमने के लिए त्रियूंड चले गए। हालांकि पुलिस ने भागसूनाग व गलूं माता मंदिर में भी जवान तैनात किए हैं। बावजूद इसके स्थानीय लोग अन्य रास्तों से पहाड़ी क्षेत्रों की तरफ जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवाओं ने मंगलवार सुबह से लेकर देर शाम तक वहां शराब का सेवन भी किया। इस दौरान तीन लोग पहले ही वापस आ गए, जबकि दो अलग से शाम को वापस आ रहे थे। इसी दौरान नशे की हालत में युवा रिंकू पुत्र देशराज निवासी भागसूनाग नाले में बह गया। उसके साथी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन भागसूनाग वाटरफाल में रात को शव नहीं मिला। सुबह पुलिस ने तैराकों की मदद से ढूंढकर तालाब से शव को निकाला। उधर, एसएचओ मकलोड़ंज नीरज राणा ने बताया कि सभी युवाओं के खिलाफ कर्फ्यू उल्लंघना का मामला दर्ज कर लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App