भारतवंशी मिस इंग्लैंड डा. भाषा मुखर्जी कोरोना से जंग को मैदान में उतरीं, फिर थामा आला

By: Apr 9th, 2020 12:04 am

नई दिल्ली। 2019 में मिस इंग्लैंड चुनी गईं भारतवंशी डाक्टर भाषा मुखर्जी ने एक बार फिर आला थाम लिया है। कोरोना वायरस के खिलाफ ब्रिटेन की लड़ाई में वह एनएचएस से जुड़ गई हैं। उन्होंने यह जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी, जिसमें वह डाक्टरों और नर्सों के साथ यूनिफॉर्म पहने और आला थामे नजर आ रही हैं। भाषा का बचपन कोलकाता में बीता है। वह अगस्त, 2019 में मिस इंग्लैंड चुनी गई थीं और उसके बाद से ही मानवतावादी कार्यों के लिए दुनियाभर में यात्रा कर रही थीं। दिसंबर, 2019 में उन्होंने मिस वर्ल्ड के लिए इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन जब देश संकट के समय से गुजर रहा है तो उन्होंने फिर से अपनी डाक्टरी पेशे में उतरने का फैसला किया। भाषा ने इस फैसले पर कहा कि यह कठिन फैसला नहीं था। मैंने अफ्रीका, तुर्की का दौरा किया था और एशियाई देशों में भारत पहले गई थी और फिर मुझे और देशों में जाना था, लेकिन कोरोना के कारण मुझे यात्रा बीच में छोड़नी पड़ी। मुझे लगता है कि मेरे लिए सबसे बेहतरीन स्थान, अस्पताल लौटना होगा। भाषा ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और बताया कि यह एनएचएस स्टाफ को समर्पित करती हैं। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे इस संकट की घड़ी में घरों में रहें।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App