मंडी में सैनेटाइज किए जा रहे फसल ले जाने वाले किसान

By: Apr 20th, 2020 12:02 am

श्रीआनंदपुर साहिब – 15 अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद अनाज मंडी में आनी शुरू हो चुकी है।  कोरोना वायरस को मुख्य रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हिदायत का पूरी तरह से पालन करना, जो कि यकीनी बनाया जा रहा है, जैसे कि सोशल डिस्टेंस को रखने के लिए मंडियों में लाइन मार्केंग करना आदि। नूरपुर बेदी ब्लॉक की मंडी सुखोमाजरा में जहां अपनी फसल मंडी में ले जाने वाले किसानों को सैनेटाइज किया जा रहा है, वहीं किसानों को मास्क भी दिए जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए फूड सप्लाई इंस्पेक्टर हरकमल सिंह ने बताया कि किसानों को मंडी में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी और मंडी में साबुन सैनेटाइजर और मास्क भी उपलब्ध करवाए गए हैं। जो भी लेबर काम कर रही है, उनको मास्क देकर ही काम करवाया जा रहा है। रविवार को भी गेहूं की साढ़ 700 क्विंटल खरीद की गई है और रोजाना जितनी भी खरीद होती है, उसकी उसी दिन लिफ्टिंग करवाई जाती है। उन्होंने किसानों से अपील की कि किसान मंडियों में केवल सूखी गेहूं लेकर आएं। अपनी फसल बेचने आए किसान वाशिंगटन सिंह गांव समीरोंबाल ने सरकार द्वारा किए गए प्रबंधों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना को लेकर सरकार ने बहुत ही अच्छे ढंग के प्रबंध किए हैं। उन्होंने कहा कि मंडी में सैनेटाइजर और मास्क का प्रबंध और सोशल डिस्टेंस का भी विशेष ध्यान रखा गया है। किसान ने कहा कि हमारी फसल की कुछ ही मिनटों में खरीद हो जाती है और उसी दिन लिफ्टिंग भी हो जाती है, जिससे हम बहुत खुश हैं। इस मौके पर आढ़तियों ने कहा कि प्रति आढ़ति पांच टोकन उनको मिल रहे हैं, जिसके कारण काम बहुत बढि़या चल रहा है। प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस को लेकर विशेष प्रबंध भी किए जाने की भी उनके द्वारा बात कही गई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App