मजदूरों के लिए राशन की व्यवस्था करे सरकार

By: Apr 2nd, 2020 12:02 am

पंचकूला-पंचकूला भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा के राज्य सचिव लच्छी राम ने बताया है कि कोरोना का प्रभाव का असर निर्माण के मजदूरों पर पड़ा है। एक तो उनके काम धंधे बंद हो गए, जिससे उनके उनके पास खाने को राशन नहीं है, हम सरकार से बार-बार अपील कर रहे हैं कि इन मजदूरों के लिए राशन की व्यवस्था की जाए। इस विषय में हम पहले भी उपमुख्यमंत्री एवं भवन एवं सन्निनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के चैयरमैन, श्रम आयुक्त हरियाणा, उपायुक्त पंचकूला को पत्र भेज चुके हैं, लेकिन सरकार का निर्माण के मजदूरों के प्रति ध्यान नहीं है। सिर्फ विज्ञापनों तक ही सीमित है। हम सरकार से यह कहना चाहते हैं कि पंचकूला जिले में न तो जो 4500 रू की घोषणा की थी वो भी मजदूरों को नही मिले न ही  पिछले तीन साल से निर्माण के मजदूरों की कन्यादान, मृत्यु  मुआवजा, पितृत्व, मातृत्व वह छात्रवृत्ति  की राशि नहीं मिली है। जनवरी जनवरी 2019 से ऑनलाइन किए गए फार्मो का भुगतान भी नहीं किया है। अधिकारी मनमर्जी की सत्य लगाकर उनको रिजेक्ट कर रहे हैं जिससे निर्माण के मजदूरों में सरकार के प्रति रोष है सरकार केवल विज्ञापनों तक ही सीमित है जबकि हकीकत में यह है कि निर्माण मजदूरों को कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है जा पंचकूला जिले के निर्माण मजदूरों को कोरोना संकट के दौरान राहत राशि व पैन्डिग राशि का शीघ्र भुगतान किया जाए।करोना महामारी के चलते प्रभावित हुए पंचकूला जिले के निर्माण मजदूरों को राहत दिए जाने बारे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App