मदद को आगे आया एसबीपी ग्रुप

By: Apr 6th, 2020 12:04 am

चंडीगढ़ – एसबी ग्रुप ने शुक्रवार को जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाया। इस तरह जरूरतमंद लोगों के चेहरों पर छाई चिंता की लकीरें कुछ हद तक साफ हुई हैं और उन्होंने राहत की सांस ली है।  चंडीगढ़ व पंजाब की नंबर हाउसिंग कंपनी एसबीपी ग्रुप ने लगभग 15 से 20 जरूरतमंद परिवारों को धर्मशाला, कांगड़ा एवं नगरोटा भवन में राशन का सामान जैसे चावल, आटा, दालें, दूध एवं बिस्किट के पैकेट्स वितरित किए गए। एसबीपी ग्रुप के मार्केटिंग हैड परवीन गोयल ने बताया कि इन परिस्थितियों में एसबीपी ग्रुप जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहा है। परवीन गोयल ने कहा कि हमें यह भी पता है कि इतनी मदद इन लोगों को लंबे समय तक राहत नहीं पहुंचाएगी, लेकिन कुछ दिन ही सही यह लोग भरपेट खाना खाकर सो सकेंगे। इस मुहिम में आम जनता को भी जहां तक संभव हो सके सहयोग और मदद के लिए आगे आना होगा। परवीन गोयल ने कहा कि लोग मानवता की सेवा के लिए आगे आएं, क्योंकि यह वक्त कई गरीब लोगों के लिए कठिन परीक्षा का दौर है। इस घड़ी में उन्हें मदद की बहुत ज्यादा जरूरत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App