मेडिकल चैकअप पर डाक्टर को कारण बताओ नोटिस

By: Apr 8th, 2020 12:05 am

करसोग – उपमंडल करसोग  के बेलरधार में आपातकालीन स्वास्थ्य मेडिकल चैकअप प्रक्रिया अमल में लाए जाने पर आयुर्वेदिक विभाग के उपमंडलीय चिकित्सा अधिकारी द्वारा अपने डाक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांग लिया है। यहां बता दें कि बेलरधार में मेडिकल चेकअप करसोग प्रशासन प्रमुख उपमंडल अधिकारी नागरिक सुरेंद्र ठाकुर के दिशा-निर्देश अनुसार आयुर्वेदिक चिकित्सक डा. रविंद्र कौंडल के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा पूरा किया गया, जिसमें सोशल डिस्टेंस व अन्य नियमों का पालन कोरोना खौफ होने की स्थिति में करते हुए यह मेडिकल चैकअप प्रक्रिया अमल में लाई गई। गौरतलब है कि उपमंडल करसोग के दूरदराज क्षेत्र बेलरधार में अनेकों लोग खांसी, जुकाम, बुखार आदि से पीडि़त होने की बात सोशल मीडिया पर सामने आई जिसको तुरंत ध्यान में लाते हुए उपमंडल अधिकारी नागरिक सुरेंद्र ठाकुर ने कोरोना वायरस के खौफ  को देखते हुए आयुर्वेदिक विभाग की टीम को दवाइयों सहित गांव में भेजा तथा वहां पर भी रोगियों के स्वास्थ्य की जांच सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते करने के बारे में बताया गया है। परंतु हैरानी की बात है कि आयुर्वेदिक विभाग के उपमंडलीय चिकित्सा अधिकारी ने यह कहते हुए संबंधित आयुर्वेदिक चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि उन्हें यह मेडिकल कैंप नहीं लगाना चाहिए था तथा विभाग को इस बारे कोई जानकारी नहीं है। सबसे रोचक बात यह है कि एसडीएम करसोग द्वारा तीन अप्रैल को यह आदेश लिखित में जारी किए कि चार अप्रैल को बेलरधार में मेडिकल चेकअप का आयोजन होगा इसकी जानकारी टेलीफोन के माध्यम से आयुर्वेदिक विभाग के उपमंडल कार्यालय में ईमेल को भी दी गई परंतु अब वह कार्यालय यह कहता है कि उन्हें जानकारी नहीं दी गई है जिसके चलते संबंधित चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App