यूपी-पंजाब में ड्रोन से निगरानी, अब तक 15 एफआईआर दर्ज, 20 वाहन जब्त

By: Apr 4th, 2020 11:43 am

ड्रोन (फाइल फोटो-पीटीआई)देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है. इस लॉकडाउन के तहत लोगों को घरों में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं अब उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कराने और निगरानी रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल भी कर रही है.

लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कराने के लिए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस अब मुख्य हाइवे ही नहीं बल्कि गलियों के अंदर भी लोगों पर निगाह बनाए हुए हैं. गाजियाबाद में पुलिस अब ड्रोन कैमरे से निगरानी कर लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करवा रही है.

दरअसल, पुलिस को गाजियाबाद की तंग गलियों में लॉकडाउन के उल्लंघन की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद अब निगरानी के लिए गाजियाबाद में ड्रोन कैमरों को हायर किया जा रहा है और ड्रोन फोटोग्राफी से अगर कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उस पर गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी की ओर से मुकदमा भी दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App