यूरिया की खपत आधी कर धरती मां को बचाएं

By: Apr 25th, 2020 12:02 am

पठानकोट – पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पंजाब की सबसे युवा महिला सरपंच पल्लवी ठाकुर के साथ बातचीत की। पल्लवी पठानकोट जिला के ब्लॉक धार के हाड़ा गांव की सरपंच हैं। पीएम मोदी से बात करते हुए सरपंच पल्लवी ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान गेहूं की कटाई, खरीद और परिवहन के लिए पंजाब सरकार द्वारा मजबूत इंतजाम किए गए हैं। तालाबंदी के दौरान गेहूं की खरीद के लिए चार-पांच गांवों के समूह बनाकर मंडियों की स्थापना की गई है। मंडियों में लोगों को इकट्ठा होने से रोकने के लिए किसानों को एक तारीख के साथ एक होलोग्राम पर्ची जारी की जाती है और केवल एक किसान जो होलोग्राम स्लिप के साथ गेहूं को निर्धारित तिथि पर ले सकता है। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री को किसानों, मजदूरों के लिए कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पंजाब सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पंचायतें पंजाब सरकार द्वारा दो मीटर की दूरी बनाने, हाथ, नाक और मुहं ढककर रखने, बार-बार हाथ धोने और गेहूं की कटाई करते समय एक-दूसरे के गंदे बरतनों का उपयोग न करने के बारे में कार्यकर्ताओं को सूचित कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के किसानों ने विशेष रूप से पंजाब में देश के खाद्यान्न को फिर से भरने के लिए कड़ी मेहनत की है।  साथ ही प्रधानमंत्री ने किसानों से अपील की है कि वे धरती माता को बचाने के लिए यूरिया की खपत को आधा कर दें। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App