रेट लिस्ट न लगाने पर 40 किलो सब्जी जब्त

By: Apr 10th, 2020 12:10 am

नाल्टी में विभाग की टीम ने एक दुकानदार पर की कार्रवाई, बुधवार को एक क्विंटल की जब्त

हमीरपुर-हमीरपुर जिला में एक दुकानदार को रेट लिस्ट न लगाना महंगा पड़ गया है। विभाग की टीम ने उक्त दुकानदार की 40 किलो सब्जियां जब्त कर ली हैं। विभाग की लगातार कार्रवाई जारी है, फिर भी कुछेक दुकानदार विभाग की गाइडलाइन को फॉलो नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें विभाग की कार्रवाई का सामान करना पड़ रहा है। बता दें कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीमें कोरोना वायरस के चलते जिला भर में हररोज निरीक्षण कर रही हैं, ताकि कोई भी दुकानदार  लोगों से मनमाने दाम न वसूल सके। विभाग की टीम ने गुरुवार को जब नाल्टी बाजार का निरीक्षण किया, तो एक दुकानदार ने रेट लिस्ट नहीं लगाई थी। इसके चलते संबंधित दुकानदार की करीब 40 किलो सब्जियां जब्त कर ली गई हैं। दुकानदार को दुकान में हररोज रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि लोगों को दूर से पता चल सके कि कौन सी सब्जी कितने रेट पर बिक रही है। विभाग की टीम ने शहर की करीब एक दर्जन दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया। गौरतलब है कि विभाग की टीम ने बुधवार को भी करीब डेढ़ दर्जन से अधिक दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो दुकानदार सब्जियों पर ओवरचार्ज वसूल रहे थे। इसके चलते  उनसे मौके पर ही एक क्विंटल 20 किलो सब्जियां जब्त की गई है।  विभाग की टीमें दुकानदारों को लगातार अपडेट रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दे रही है, ताकि कोई भी दुकानदार सब्जियों पर ओवरचार्ज न कर सके।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App