रोजाना दो घंटे कपड़े की दुकानें खोलने की अनुमति दे सरकार

By: Apr 24th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़  – भाजपा इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के माध्यम से एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की, जिसमें मुख्य तौर पर संजय टंडन और उनके साथ सलाहकार मनोज, वित्तीय सचिव अजय सिन्हा, चंडीगढ़ के सभी व्यापारिक दलों के अध्यक्ष उपस्थित थे। इस मीटिंग में मुख्य तौर पर बिजली के फिक्स चार्जेज और प्रॉपर्टी टैक्स को माफ करने का सभी व्यापारी वर्ग द्वारा अनुरोध किया गया। यह भी अनुरोध किया गया कि लॉकडाउन के दौरान पैसे की आवाजाई न होने के कारण सभी कर्मचारियों का वेतन सरकार द्वारा दिया जाना चाहिए, क्योंकि इस दौरान व्यापारी के पास कुछ देने को नहीं है। चंडीगढ़ बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष नीरज बजाज ने कपड़ा व्यापारियों को लेकर एडमिनिस्ट्रेशन से अनुरोध किया कि दुकानों में पड़ा कपड़ा लॉकडाउन में खराब हो रहा है। इसलिए रोजाना एक से दो घंटे  दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए। व्यापारियों ने यह भी अनुरोध किया कि जो सामान राजमार्गों पर ट्रकों में भरा खड़ा है, उसे भी चलने की अनुमति तुरंत मिलनी चाहिए।  सलाहकार मनोज परिदा ने कहा कि जो बन सकेगा, वे जरूर करेंगे। वह इन सभी मुद्दों पर राज्यपाल से चर्चा भी करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इन मुद्दों को सुलझाने में मदद की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App